Latest Trending Video: लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कई बार ऐसी-ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो खबर से अलग खुद ही खबर बन जाती हैं और उस पल का जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो चिली का है. यहां के सैंटियागो में बढ़ते क्राइम और लचर सिक्युरिटी सिस्टम पर पत्रकार रिपोर्टिंग कर रहा होता है, तभी एक तोता वहां आता है और रिपोर्टर के ईयरपॉड को लेकर भाग जाता है. यह घटना लाइव रिपोर्टिंग की वजह से कैमरे में कैद हो गई और लाखों लोगों ने इसे लाइव देखा. अब इसका वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है.

कंधे पर बैठा और झट से ले उड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक, चिली के सैंटियागो में पिछले कुछ महीनों से क्राइम का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. यहां लूट, डकैती और स्नैचिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी बढ़ते क्राइम को लेकर वहां के न्यूज चैनल ‘चिलीविज़न’ के रिपोर्टर निकोलस क्रुम एक स्टोरी कर रहे थे. वह लाइव ऑन एयर थे, इसी दौरान एक तोता आकर उनके कंधे पर बैठ जाता है. वह बोलना जारी रखते हैं, इस बीच वह तोता उनका ईयरपॉड कान से निकालकर ले उड़ता है.

रिपोर्टिंग स्पॉट से थोड़ा आगे मिला ईयरपॉड

इस वीडियो को देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा. वीडियो में जिस अंदाज में तोता ईयरपॉड ले उड़ता है, वह हैरान करने वाला है. हालांकि बताया जा रहा है कि रिपोर्टिंग स्पॉट से थोड़ा आगे जाकर वह ईयरपॉड मिल गया. पर यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है.

लोग जमकर कर रहे शेयर और कमेंट

बेशक इस वीडियो में रिपोर्टर स्पैनिश भाषा में बोल रहा है और दूसरे लोगों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा, लेकिन सिर्फ वीडियो में जो कुछ दिख रहा है वही उन्हें रोमांचित कर रहा है. इसलिए लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. इस पर फनी कमेंट करने वालों की भी कमी नहीं है. एक यूजर ने लिखा, ‘लाइव क्राइम रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर के संग ही क्राइम हो गया. वह मारा गया है, एक शातिर अपराधी ने उसे मारा है.’

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *