

मौके पर मौजूद ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बाराबंकी जिले में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में 25 लोगों को लेकर सुमली नदी पार कर रही नाव पलट गई। इस दौरान आधा दर्जन लोग नदी में डूब गए। तीन शव नदी से बरामद किए गए हैं। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर घघरन मेले का आयोजन होता है। सोमवार शाम सुमली नदी के उस पार के गांव के करीब 25 ग्रामीण एक नाव में बैठकर नदी के इस पार आ रहे थे। सभी मेला में शामिल होने के लिए आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान बीच धारा में नाव डगमगाई। कोई कुछ कर पाता इससे पहले नाव पलट गई।
नाव पलटने के बाद अधिकतर लोग तैरकर या किसी तरह बाहर आए। इस दौरान करीब 6 लोग नदी में डूब गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव निकाले हैं। कई थानों की फोर्स व अधिकारी मौके पर जमे हैं। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। संवाद