आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने अपने निवेशकों को स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। टेक महिंद्रा इनवेस्टर्स को हर शेयर पर 360 पर्सेंट का डिविडेंड देने जा रही है। यानी, आईटी कंपनी हर शेयर पर 18 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देगी। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 10 नवंबर 2022 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। टेक महिंद्रा 24 नवंबर 2022 को स्पेशल डिविडेंड का भुगतान करना चाहती है। 

1285 करोड़ रुपये रहा कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट

जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में टेक महिंद्रा का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1285 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले आईटी कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4 पर्सेंट घटा है। सितंबर 2022 तिमाही में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का रेवेन्यू करीब 21 पर्सेंट बढ़कर सालाना आधार पर 13,129 करोड़ रुपये रहा। टेक महिंद्रा के शेयर 1 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1071.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। 

यह भी पढ़ें- 52 हफ्ते के हाई पर है दिग्गज फार्मा कंपनी का शेयर भाव, मुनाफे में 11% उछाल

6895 करोड़ रुपये रही कंपनी की एंप्लॉयीज कॉस्ट

तिमाही आधार पर टेक महिंद्रा का रेवेन्यू 3.3 पर्सेंट और प्रॉफिट करीब 14 पर्सेंट बढ़ा है। कॉन्सटैंट करेंसी टर्म में टेक महिंद्रा का डॉलर रेवेन्यू करीब 3 पर्सेंट बढ़ा है। टेक महिंद्रा का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 0.6 पर्सेंट घटकर 1984 करोड रुपये रहा है, लेकिन तिमाही आधार पर यह 5.5 पर्सेंट बढ़ा है। टेक महिंद्रा का ऑपरेटिंग मार्जिन 30 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 15.1 पर्सेंट रहा। आईटी कंपनी की एंप्लॉयीज कॉस्ट सालाना आधार पर 27.3 पर्सेंट और तिमाही आधार पर 5.3 पर्सेंट बढ़कर 6895 करोड़ रुपये रही।   

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस शेयर में LIC ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रॉकेट बना शेयर, एक्सपर्ट बोले- एक सप्ताह में ₹435 पर जाएगा भाव

इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 40% की गिरावट 

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में इस साल अब तक करीब 40 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1785.10 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 1 नवंबर 2022 को बीएसई में 1071.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में टेक महिंद्रा के शेयरों में 28 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर करीब 7 पर्सेंट चढ़ गए हैं। 

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *