
इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने शुक्रवार को कहा कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप फाइनल के लिए मार्क वुड और डेविड मालन की उपलब्धता के ‘विकल्प’ पर विचार किया जायेगा। ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेले थे, हालांकि इनकी गैरमौजूदगी के बावजूद इंग्लिश टीम 10 विकेट के बड़े अंतर से वह मैच जीतने में सफल रही थी।
श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 चरण में इंग्लैंड के आखिरी मैच के दौरान वुड और मालन चोटिल हो गये थे। एडीलेड में भारत के खिलाफ गुरुवार के सेमीफाइनल मैच में उनकी जगह क्रिस जॉर्डन और फिल साल्ट को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था।
मॉट ने ‘बीबीसी’ से कहा,’हम इस बारे में विचार करेंगे। सेमीफाइनल के बाद हमारी टीम को काफी कम समय मिला है। हमें यात्रा करनी पड़ी और फिर एक अभ्यास सत्र के बाद मैच के लिए मैदान में उतरना है।’
T20 WC: इमरान खान और बाबर आमज की टीम में क्या है समानता? क्या पाकिस्तान दोहराएगा इतिहास
उन्होंने कहा, ‘उनके पास इससे उबरने के लिए ज्यादा समय नहीं है। मुझे हालांकि उनके ठीक होने की उम्मीद है लेकिन यह निराशाजनक है। वे दोनों हमारे लिए शानदार खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है।’
बता दें, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। दोनों ही टीमें अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप खिताब के लिए आमने सामने होगी। पाकिस्तान ने 2009 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था, वहीं अगले साल यह खिताब इंग्लैंड लेकर गई थी। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक वेस्टइंडीज ही ऐसी टीम है जो दो बार यह खिताब उठा चुकी है। 13 नवंबर को पाकिस्तान या इंग्लैंड इस सूची में अपना नाम शामिल करेगी।