
टेक कंपनी Realme अपनी अगली दमदार स्मार्टफोन सीरीज Realme 10 लॉन्च करने को तैयार है और इसे Realme 9 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में उतारा जाएगा। इस लाइनअप के पहले डिवाइसेज के तौर पर Realme 10 Pro+ और Realme 10 लॉन्च हो सकते हैं।
सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Realme 10 Pro+ होगा, जिसके कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा MediaTek Dimensity प्रोसेसर और 108MP कैमरा सिस्टम मिल सकता है। यह डिवाइस हाल ही में चीन की हार्डवेयर सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर दिखा है।
रियलमी यूजर्स को फोन पर मिलेगी अतिरिक्त वारंटी और बेहतर सुरक्षा, आई नई सुविधा
चाइना टेलिकॉम साइट से सामने आई नई जानकारी
Realme 10 Pro+ अब चाइना टेलिकॉम वेबसाइट पर भी दिखा है, जिहां से इसके कई स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। इससे सामने आया है कि पहले जो डिवाइस Realme 10 Pro नाम से लॉन्च होने वाला था, अब कंपनी उसे Realme 10 Pro+ नाम से मार्केट में उतारा जाएगा।
ऐसे होंगे Realme 10 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 10 Pro+ में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MC4 GPU मिल सकता है। डिवाइस 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में रियप पैनल पर 108MP का मेन कैमरा सेंसर मिल सकता है। इस सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस मिल सकता है। डिवाइस की 5,000mAh बैटरी को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा।
20,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, देखें टॉप-5 ऑप्शंस
इतनी हो सकती है नए डिवाइस की कीमत
अफवाहों और रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 10 Pro+ को पहले कंपनी के होम मार्केट चीन में लॉन्च किया जाएग। नए डिवाइस की कीमत 1,999 चाइनीज युआन (करीब 22,800 रुपये) से 2,299 चाइनीज युआन (करीब 26,200 रुपये) के बीच हो सकती है।