
Ranveer Singh Style: भई रणवीर सिंह के स्टाइल के बारे में हम क्या कहे. एक्टर का जवाब नहीं. कभी रंगों के साथ तो कभी डिजाइन के साथ ऐसा खिलवाड़ करते हैं जनाब कि लोग आंखें फाड़कर देखते ही रह जाते हैं. इस बार भी एक इवेंट में पहुंचे रणवीर ने लोगो को हैरान परेशान कर दिया. दिखाया फैशन का ऐसा जलवा कि अब सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर ये छा गए हैं. खास बात ये थी कि रणवीर काफी समय के बाद दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए. काफी समय से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थीं.
पैंट पर ड्रैगन, गले पर झालर
गुरुवार को एक इवेंट में रणवीर सिंह को स्पॉट किया गया. जहां वो वैसे ही नजर आए जैसे कि फैंस को उम्मीद रहती है. उनका हुलिया देख अच्छे अच्छों के होश उड़ गए. काले रंग के मैचिंग सूट की पैंट पर बना था बड़ा सा ड्रैगन तो गले में लटकी थी सुनहरी झालर. हर बार की तरह रणवीर अपने आउटफिट्स को लेकर काफी कॉन्फिडेंट दिखे. वहीं रणवीर ही नहीं बल्कि दीपिका भी काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
भले ही रणवीर अपनी ड्रेस को लेकर हमेशा की तरह काफी कॉन्फिडेंट थे लेकिन अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं. कोई इनकी ड्रेसिंग सेंस को जीरो नंबर दे रहा है तो किसी ने दोनों को जोकर ही बता दिया. वहीं एक ने तो सवाल भी पूछ लिया कि क्या ये कोई फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन है.
दोनो के तलाक की आ रही थी खबर
पिछले एक महीने से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिश्ते को लेकर कुछ खबरें सुनने और पढ़ने को मिल रही है. कहा जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ मनमुटाव चल रहा है. इन खबरों को हवा तब मिली जब ये सेलेब्स दिवाली पार्टी से भी दूर रहे. हालांकि इसे लेकर दोनो में से किसी ने भी कभी कुछ नहीं कहा. अब काफी समय के बाद किसी इवेंट में दोनों साथ दिखे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.