Priyanka Chopra Miss World 2022: बॉलीवुड के साथ-साथ ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर हर भारतीय का सर गर्व से ऊंचा कर दिया था. प्रियंका ने वर्ल्ड के सबसे पुराने ब्यूटी पेजेंट को जीकर अपनी अलग पहचान बनाई थी. इसके बाद उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे भी खुल गए थे. लेकिन इतने सालों बाद अब पीसी की जीत पर बवाल मच गया है. 

मिस बारबाडोस ने लगाया पीसी पर आरोप

दरअसल, पूर्व मिस बारबाडोस, लीलानी मैककॉने जो प्रियंका चोपड़ा के साथ ही मिस वर्ल्ड 2000 की रेस में दौड़ रही थीं उन्होंने ये आरोप लगाया है कि प्रियंका की जीत फिक्स थी. आपको बता दें कि लीलानी अब एक मशहूर यूट्यूबर हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने मिस वर्ल्ड 2000 में पीसी की जीत को फिक्स बताया है. 

22 साल बाद लीलानी ने लगाया आरोप

आपको बता दें कि इन दिनों मिस यूएसए ब्यूजी पेजेंट भी एक कंटेस्टेंट की जीत की वजह से विवादों में है. मिस टेक्सास बनीं बॉनी गेब्रिएल जब मिस यूएसए 2022 बनीं, तब स्टेज पर खड़ीं उनकी कई को-कंटेस्टेंट उन्हें बधाई देने के बजाय वहां से चली गईं. अब इस बारे में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले की वजह से मिस युएसए के प्रेजिडेंट क्रिस्टल स्टीवर्ट को भी सस्पेंड कर दिया है. खैर, इस किस्से के बाद जब सोशल मीडिया पर विवाद ने रफ्तार पकड़ा तो नेटिजन्स ब्यूटी पीजेंट में विनर्स के फिक्स होने पर चर्चा करने लगे. अब इन सबके बीच पूर्व मिस बारबाडोस लीलानी ने प्रियंका चोपड़ा की जीत को ही फिक्स बता दिया. 

बताया इंडियन स्पॉन्सर ने फिक्स की जीत

पूर्व मिस बारबाडोस ने इस बाते में बात करते हुए कहा- ‘मैं याद दिला दूं कि पिछले साल भी मिस इंडिया ही जीती थी. हमारे सैश के ऊपर पहले जी टीवी लिखा था और उसके बाद हमारी कंट्री का नाम. प्रियंका चोपड़ा एक ही ऐसी कंटेस्टेंट थीं जिन्हें स्विमसूट राउंड में सारोंग पहनने की इजाजत मिली थी. उस वक्त हमें बताया गया कि प्रियंका अपना स्किन टोन ठीक करने के लिए कोई क्रीम लगा रही थीं, जो अभी तक ठीक नहीं हुई. बाकी प्रतियोगियों को बताया गया कि उनकी क्रीम काम नहीं कर रही थी इसलिए वो सारोंग हटाना नहीं चाहती थीं. यही कारण था कि वो स्विमसूट वाले राउंड में ड्रेस में थी’. लीलानी ने आगे कहा- ‘जब आप एक ब्यूटी पेजेंट में हैं और आपको कोई फेवर कर रहा है तो कोई क्या कर सकता है. बाकी भी जीतने ही आएं हैं.’

बाकी कंटेस्टेंट प्रियंका को नहीं करते थे पसंद

इतना ही नहीं लीलानी ने इस वीडियो में ये भी खुलासा किया कि ‘बाकी कंटेस्टेंट प्रियंका को पसंद नहीं करती थीं, क्योंकि आर्गनाइजर का पक्षपात साफ नजर आता था. बाकी लड़कियां खाने के लिए एक जगह इकट्ठा होती थीं तो वहीं, प्रियंका चोपड़ा को उनके बेड पर खाना दिया जाता था.’ इतना ही नहीं लीलानी ने ये भी बताया कि प्रियंका चोपड़ा को कई फोटोशूट और प्रेस मीट में देखा गया जिनके लिए कभी किसी और को नहीं बुलाया गया. उनके विनर बनने से पहले ही प्रियंका को फोटोशूट किया गया और बाकी लड़कियों को एक तरफ खड़ा रखा गया. प्रिंयका की ड्रेस की फिटिंग बाकी सबकी ड्रेस से बेहतर थी.  खैर, अब लीलानी का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां कई लोग बोल रहे हैं कि आप 22 साल बाद ये सब क्यों बता रही हैं तो वहीं, कई लोग उनके सपोर्ट में हैं.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *