
साउथ अफ्रीका पर 33 रनों (DLS) से बड़ी जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस जीत के साथ बाबर आजम की टीम के 4 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान को सुपर-12 का अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 नवंबर को खेलना है। पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करना है तो उन्हें इस मैच में बांग्लादेश को हराने के साथ ग्रुप की दो अन्य कमजोर टीमों के आगे हाथ फैलाने होंगे।
‘…अल्लाह कप्तान को सलामत रखे’ बाबर आजम ने की इमरान खान पर गोली चलने की निंदा
दरअसल, पाकिस्तान अगर बांग्लादेश पर जीत दर्ज करता है तो वह अधिकतम 6 ही अंक तक पहुंच सकता है। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के पास अपना-अपना आखिरी मैच जीतकर इससे अधिक अंक हासिल करने का मौका है। भारत अगर अपना आखिरी मैच जीतता है तो वह 8 अंक तक पहुंचेगा, वहीं साउथ अफ्रीका के पास 7 अंक तक पहुंचने का चांस है। ऐसे में पाकिस्तान बांग्लादेश को हराने के बावजूद सेमीफाइनल में कदम नहीं रख पाएगा।
पाकिस्तान की जीत बनी भारत के लिए खतरा? क्या नेट रन रेट में फंस सकता है पेच
ऐसे में पाकिस्तान को 6 नवंबर को जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीमों के आगे हाथ फैलाने होंगे। भारत का अगला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ है। अगर पाकिस्तान की तरह जिम्बाब्वे इस मैच में भी भारत के साथ उलटफेर करती है तो टीम इंडिया 6 अंकों पर ही अटक जाएगी। वहीं साउथ अफ्रीका का आखिरी मैच जिम्बाब्वे के साथ है, अगर वह भी यह मैच हार जाती है तो अफ्रीकी टीम भी 5 अंकों पर ही रह जाएगी। इस स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
पाकिस्तान को इस दौरान नीदरलैंड्स से अधिक जिम्बाब्वे से आस रहेगी। अगर जिम्बाब्वे की टीम भारत को चित करने में कामयाब रहती है तो भी पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगा। दरअसल, बाबर आजम की टीम का नेट रन रेट रोहित शर्मा की टीम से बेहतर है।
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के लिए बारिश फिर बनी विलन, जीत के साथ पाकिस्तान टॉप 3 में पहुंचा
बात प्वाइंट्स टेबल की करें तो भारत 6 अंक और +0.730 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। साउथ अफ्रीका 5 प्वाइंट्स के साथ दूसरे, पाकिस्तान और बांग्लादेश 4-4 अंक के साथ तीसरे व चौथे पायदान पर है। इन तीनों टीमों का नेट रन रेट क्रमश: +1.441, +1.117 और -1.276 का है।