ऐप पर पढ़ें

बिहार में चलती ट्रेन से एक करोड़ के सोने की चोरी का मामला सामने आया है। चलती ट्रेन से राजस्थान के व्यवसायी के एक करोड़ के सोने के जेवरात (दो किलो सोना) और दो लाख रुपये कैश गायब हो गए। यह घटना कामाख्या एक्सप्रेस में आरा से पटना के बीच में हुई। हालांकि पुलिस को जांच में यह मामला संदेहास्पद लग रहा है। व्यवसायी से पूछताछ की जा रही है।

राजस्थान के नागौर जिले के व्यवसायी मनोज कुमार जैन ने पटना जंक्शन स्थित रेल थाने में केस दर्ज करवाया है। मनोज असम के तपन नगर में व्यवसाय करते हैं। उनके पास दो बैग थे। एक में दो किलो सोना जबकि दूसरे में दो लाख नकद रुपए रखे थे।

व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि चोरी गए जेवरात उनकी खानदानी संपत्ति थी। उसे 100 पटीदारों के बीच बांटने के लिए वे ले जा रहे थे। दो बैग को उन्होंने अपने सिर के नीचे रखा था। आरा तक दोनों बैग थे। उसके बाद बैग की चोरी हो गई। प्रभारी रेल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि व्यवसायी के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिखे संदिग्ध 

इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में अब तक कोई भी संदिग्ध बैग ले जाते नहीं दिखा है। पुलिस पटना जंक्शन और आरा रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरों की पड़ताल करने में जुटी हुई है। 

बिहार में गोल्ड स्मगलिंग के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, पटना एयरपोर्ट से 1.5 किलो सोना बरामद; 3 तस्कर भी धराए

गबन या चोरी, जांच जारी 

चोरी की इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। गबन के पहलू पर भी पुलिस टीम जांच कर रही है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि हर बार व्यवसायी अपना बयान बदल रहा है। पूछताछ और छानबीन पूरी होने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *