
स्मार्टफोन बनाने वाली घरेलू कंपनी लावा (Lava) भारतीय बाजार में अपना नया 5G स्मार्टफोन लेकर आई है। यह लावा ब्लेज 5G (Lava Blaze 5G) है। लावा ब्लेज 5G भारत में सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है। यह इस साल की शुरुआत में आए Lava Blaze का अपग्रेडेड वर्जन है। लावा अग्नि 5G के बाद यह कंपनी का दूसरा 5G स्मार्टफोन है। लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन 2 अलग-अलग कलर ऑप्शंस में आया है। स्मार्टफोन में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।
इतनी है लावा के नए 5G स्मार्टफोन की कीमत
लावा ब्लेज 5G (Lava Blaze 5G) की कीमत अभी 9,999 रुपये है। यह स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस है और यह स्टॉक रहने तक है। लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में आया है। स्मार्टफोन ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शंस में मिल रहा है। लावा के इस 5G फोन की सेल अमेजन के जरिए होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की सेल डेट के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है।
पावर बटन में इंबेड है फिंगरप्रिंट सेंसर
लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि HD+ रेजॉलूशन के साथ आया है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। लावा के इस 5G फोन में पावर बटन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को इंबेड किया गया है। लावा ब्लेज 5G फोन Dimensity 700 प्रोसेसर से पावर्ड है, जो कि आठ 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 3GB वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन है। लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन Android 12 पर चलता है।
यह भी पढ़ें- 50GB फ्री डेटा और सोनी लिव के सब्सक्रिप्शन वाला बेस्ट प्लान, कीमत भी कम
फोन की बैटरी देती है 50 घंटे तक का टॉक टाइम
लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन के रियर में AI बैक्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में डेप्थ लेंस और मैक्रो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। लावा के इस 5G फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 50 घंटे तक का टॉक टाइम देती है। वहीं, सिंगल चार्ज में इसका स्टैंडबाय टाइम 25 घंटे तक का है।