Amitabh Bachchan and Rajkummar Rao: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फैन-फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है. बिग बी के फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. हाल ही में एक किस्सा सामने आया है जिसमें पता लगा एक्टर राजकुमार राव की मां भी अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थीं. राजकुमार की मां की हमेशा से इच्छा रही थी कि वह अमिताभ बच्चन से कभी मिल सकें लेकिन ऐसा उनके जीते जी हो नहीं सका. राजकुमार की मां की मौत के बाद जब अमिताभ बच्चन ने उनके लिए संदेश भेजा तो गजब का चमत्कार ही हो गया. एक्टर राजकुमार राव ने खुद यह किस्सा कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर सुनाया है. 

राजकुमार की मां थीं अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन

दरअसल, राजकुमार राव और कृति सेनन अपनी फिल्म हम दो हमारे दो का प्रमोशन करने के लिए कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंचे थे. इसी मौके पर राजकुमार ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरी मां आपकी बहुत ज्यादा बड़ी फैन थीं. वो आपको बेइंतहा पसंद करती थीं. वह मुझे बताती थी कि जब उनकी शादी हुई थी गुड़गांव में तो वह अपने साथ आपका एक बहुत बड़ा पोस्टर लाई थीं जो आपकी तस्वीर थी. उन्होंने वो पोस्टर हमारे पापा के बेडरूम में लगा दिया. मेरे पापा इनसिक्यॉर हो गए थे क्योंकि अरेंज मैरिज थी और ये मोहतरमा घर में आई हैं अमिताभ बच्चन को लेकर. तो वो इनसिक्यॉर हो गए थे कि तुम इनके (अमिताभ बच्चन) साथ हो या हमारे साथ’
 
राजकुमार ने बताया मां की मौत के बाद का किस्सा 

राजकुमार ने कहा, मेरी मां का हमेशा से बस एक ही सपना था कि तू मुझे एक बार ना अमिताभ बच्चन से मिला. राजकुमार ने बताया, जब उनकी मां का देहांत हुआ तब वह फिल्म न्यूटन की शूटिंग कर रहे थे, उनकी मां कभी मुंबई नहीं आ पाईं. एक्टर ने अमिताभ बच्चन से कहा, उन्हें बहुत पछतावा हुआ जब यह हुआ कि मैं कभी उन्हें आपसे मिला नहीं पाया. उसी दिन रात को मैं आपके संपर्क में आया और आपसे कहा अगर आप उनके लिए छोटा-सा वीडियो बनाकर भेज दें. वीडियो आपके और उनके बीच ही रहेगा, उसे कोई नहीं देखेगा. आप जो बोलना चाहें, मैं बस वीडियो उनकी तस्वीर के सामने चला दूंगा. आपने तुंरत वो वीडियो बनाकर भेजा था.’

राजकुमार राव ने किस्सा शेयर करते हुए बताया,  ‘मैंने वह वीडियो उनकी मां की तस्वीर के सामने चला दिया. कमाल की बात यह है, उस दिन के बाद वह वीडियो पेन ड्राइव से खुद-ब-खुद गायब हो गया. मुझे लगता है वो आपके और सिर्फ उनके बीच रहने के लिए ही बना था.’ 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *