
Kartik Aaryan dating Pashmina Roshan: बी-टाउन के एक नए कपल की चर्चा गॉसिप के गलियारों में जोरों पर है। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज की तारीख में सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से हैं। खासकर लड़कियां उनकी बड़ी फैन हैं। कार्तिक की प्रोफेशन लाइफ तो इस वक्त जबरदस्त चल रही है। अब खबर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर है। कार्तिक का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। सारा अली खान से ब्रेकअप के बाद से वह सिंगल रहे हैं। रिपोर्ट है कि कार्तिक, ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से कर रहे डेट
पश्मीना म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी हैं जो कि ऋतिक रोशन के चाचा लगते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक और पश्मीना पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दिनों वो काफी मुलाकातें कर रहे हैं। वो इसका भी ध्यान रख रहे हैं कि उनकी डेटिंग के बारे में अभी किसी को पता ना चले।
ड्राइव पर ले गए कार्तिक
दिवाली के दिन कार्तिक अपनी नई मैकलॉरेन गाड़ी से पश्मीना के साथ जुहू ड्राइव पर गए थे। देर रात तक वक्त बिताने के लिए उनकी पसंदीदा जगह जियो वर्ल्ड ड्राइव और Cou Cou नाम का पेस्ट्री आउटलेट है।
दोस्ती से बढ़कर है रिश्ता
अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कार्तिक और पश्मीना एक दूसरे के घर पर अक्सर मिलने जाते हैं। उनका रिश्ता केवल दोस्ती का नहीं है बल्कि उससे ज्यादा है। कार्तिक के करीबी सूत्र ने दावा किया कि जब वह काम नहीं कर रहे होते हैं तो वह पश्मीना के घर पर चिल करते हैं। वहीं पश्मीना भी कार्तिक के घर जाकर उनके साथ टाइम बिताती हैं। पपराजी से बचने के लिए वो अपनी कारों को एक दूसरे के घर पहुंचने के बाद वापस भेज देते हैं।
कौन हैं पश्मीना
ऋतिक रोशन के साथ पश्मीना की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। जल्द ही वह बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। वह ‘इश्क विश्क’ के सीक्वल ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर उन्हें 58 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। कार्तिक आर्यन भी उनके फॉलोवर्स में से एक हैं। पश्मीना सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।