
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला। भारतीय पारी के दौरान जब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने एक गेंद को लेकर नोबॉल की अपील की, जो बात बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को कुछ खास पसंद नहीं आई। शाकिब ने जाकर ऐसा लगा कि विराट से कहा कि इसका फैसला करने के लिए मैदान पर अंपायर हैं। ऐसा ही कुछ भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान भी देखने को मिला था, जब विराट ने हाइट को लेकर अंपायर की तरफ इशारा किया था और फिर अंपायर ने उसे नोबॉल करार दी थी। जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जाकर अंपायर से बात भी की थी।
कोहली ने रचा इतिहास, T20 WC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
दरअसल भारतीय पारी का 16वां ओवर था और हसन महमूद गेंदबाजी कर रहे थे। यह ओवर की दूसरी शॉर्ट बॉल थी, विराट ने कंट्रोल्ड पुल शॉट खेला और कैच से बचे। लेकिन उन्होंने शॉट खेलते ही गेंद की हाइट का इशारा किया। जिस पर अंपायर ने इसे नोबॉल करार दे दी।
बड़े मैचों से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम चोटों से परेशान, कप्तान भी चोटिल
इस बीच फील्डिंग कर रहे शाकिब पहुंचे और उन्होंने विराट कोहली से इस पर कुछ बात की। बाद में शाकिब और विराट एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे और हंसते हुए नजर आए और यह मामला यहीं सुलझ गया। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर नॉटआउट 64 रनों की पारी खेली। विराट भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे।