

Imran Khan
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अस्पताल से लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने शरीफ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुझे हमले की साजिश के बारे में पहले पता था। जो हमला मुझ पर किया गया। मुझे जाने से एक दिन पहले पता चल गया था कि इन्होंने वजीराबाद या गुजरात में मुझे मारने की योजना बना रखी थी। इमरान ने कहा कि उस दिन जब मैं कंटेनर में था, तभी अचानक मेरे पैरों में गोलियां लग गईं और मैं नीचे गिरने लगा। दो लोग थे। अगर उन्हें पकड़ा नहीं जाता, मेरी आवाम मेरी सुरक्षा नहीं करती, तो मैं नहीं बचता।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मुझे गोलियां लगी थीं। ऊपर वाले का शुक्र है कि मैं ठीक हूं। आवाम की दुआ काम आई। हम उनके लिए काम करते रहेंगे। सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इमरान खान ने कहा कि चार लोगों ने बंद दरवाजों के पीछे मुझे मारने की साजिश रची। मेरे पास एक वीडियो है, अगर मुझे कुछ हुआ, तो वीडियो जारी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं आम लोगों के बीच से आया हूं, मेरी पार्टी सैन्य प्रतिष्ठान के तहत नहीं बनी है। मैंने 22 साल तक संघर्ष किया है। जनता ने मेरा हौसला बढ़ाया। आवाम ने शरीफ सरकार को खारिज कर दिया है। ये सरकार आवाम के लिए काम नहीं कर रही।
इमरान ने किया यह दावा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नेदावा किया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल नसीर ने उनकी हत्या की साजिश रची। वे 2011 में हुई पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की हत्या की तरह ही धार्मिक उन्मादियों के हाथों उनकी हत्या कराना चाहते थे। उनकी हत्या की साजिश करने वाले चार अन्य लोगों की भी उन्होंने वीडियो बनाई है। उसे विदेश में सुरक्षित रखा है। अगर उनके साथ कुछ गलत होता है, तो वह वीडियो जारी किया जाएगा।
सरकार को घेरा
इमरान ने कहा कि पहले उन्होंने मुझ पर ईशनिंदा का आरोप लगाया। उन्होंने टेप बनाए। उन्हें जारी किया। पीएमएल-नवाज ने इसे बढ़ावा दिया। मुझे पता है कि यह कौन कर रहा था। डिजिटल दुनिया है, ऐसे में पता लगाना आसान है। इसलिए पहले यह दिखाया गया कि मैंने धर्म का अपमान किया और फिर उनकी योजना थी, जो उन्होंने वजीराबाद में किया कि धार्मिक उन्मादियों ने इमरान खान की हत्या कर दी।
#WATCH | Former Pakistan PM #ImranKhan says he was hit by four bullets, in his first address to the nation after the firing during his rally in Wazirabad, Pakistan yesterday.
(Video Source: Pakistan Tehreek-e-Insaf) pic.twitter.com/TWaa6ipLLy
— ANI (@ANI) November 4, 2022
इससे पहले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की कोशिश एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की संघीय सरकार के तीन अधिकारी और सैन्य प्रतिष्ठान हमले के सरगना हैं।
दरअसल, 70 साल के इमरान खान पर गुरुवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया था। इस दौरान उनके पैर में गोली लगी थी। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री एवं खान की पार्टी के वरिष्ठ सदस्य फवाद चौधरी ने दावा किया कि यह हमला एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है। हमले के सरगना तीन मुख्य संदिग्ध हैं जिनके नाम शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्ला और मेजरल जनरल फैसल नसीर हैं।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री को लाहौर के शौकत खानुम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।