Latest Trending News: जर्मनी का बवेरिया के कैंपटन (Kempten) इन दिनों काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यहां पिछले कुछ दिनों में मीडिया का जमावड़ा भी बढ़ गया है. दरअसल, यहां की प्राचीन बस्ती में खुदाई के दौरान दो हजार साल पुराना एक विला (आलीशान घर) मिला है. यह विला जर्मनी के सबसे पुराने घरों में से एक बताया जा रहा है. इस विला के अंदर जिस तरह की सुविधाएं अभी तक सामने आई हैं उन्हें देखकर पुरातत्वविद भी हैरान हैं.

2 मंजिला है स्ट्रक्चर

खुदाई में मिला यह ढांचा करीब 800 स्क्वॉयर मीटर में फैला है. यह दो मंजिला है. इस विला के अंदर पुरातत्वविद को थर्मल बाथ और अंडरफ्लोर हीटिंग जैसी सुविधा भी मिली है. जिस शहर में यह विला मिला है उसका इतिहास रोम से जुड़ा हुआ है और इसे करीब 2 हजार साल पहले बसाया गया था. पहले इसे Cambodunum नाम से जाना जाता था.

पहली सदी में जर्मनी में नहीं दिखती ऐसी इमारत

जर्मनी पुरातत्व विभाग के जोहान्स शिसेस्ली (Johannes Schiessl)  का कहना है कि दक्षिण जर्मनी में पहली सदी की शुरुआत की ऐसी इमारत कहीं नहीं मिल सकती. रोमन बस्तियों में लोग लकड़ी और मिट्टी के घर बनाते थे. लेकिन कंबोडुनम (Cambodunum) ही एक ऐसी जगह थी, जहां रोमन लोगों ने ईट-पत्थरों से घर बनाए.

रोमन ग्रिड प्लान के अनुसार बसाया गया था

कंबोडुनम जिसे बाद में कैंपटन के नाम से जाना गया, को रोमन ग्रिड प्लान के अनुसार बसाया गया था. जिस वक्त इसे बसाया गया था, तब इस शहर में कई तरह की सुविधाएं थीं. यह इस एरिया का एडमिनिस्ट्रेटिव सेंटर भी था और रोमन के रेतिया प्रांत के गवर्नर का ऑफिशियल रेजिडेंस भी यहीं था. 120 A.D तक यही एरिया इस प्रांत की राजधानी था.

यहीं से शुरू हुआ रोम का शहरी कल्चर

इस लग्जरी विला के मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि इसी जगह से ऐसा शहरी कल्चर शुरू हुआ . अब आर्किटेक्ट की टीम लगातार खुदाई में लगी हुई है. इस दौरान मिलने वाले हर ढांचे और अवशेष की जांच की जा रही है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *