
Gujarat ATS: देश विरोधी गतिविधि को रोकने के लिए गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. 11-12 नवंबर की रात को राज्य के 13 जिलों के 100 ठिकानों पर गुजरात एटीएस ने छापा मारा है. इस कार्रवाई में 65 लोगों को गुजरात एटीएस की तरफ से गिरफ्तार भी किया गया है. बताया गया है कि अहमदाबाद, भरूच, सूरत, भावनगर और जामनगर में छापेमारी जारी है. बता दें कि एजेंसी ने फर्जी बिलों के नाम पर करोड़ों रुपये के हेरफेर के मामले को लेकर छापेमारी की है.