
बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। इस बीच गोपालगंज सीट पर महागठबंधन से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मोहन गुप्ता के 1 मतदाता ने उनके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है।
याचिकाकर्ता दीपू सिंह ने आरोप लगाया है उम्मीदवार मोहन गुप्ता ने अपने हलफनामे में गलत जानकारी देकर चुनाव आयोग को गुमराह किया है।
जेडीयू का आरजेडी में विलय जल्द; बीजेपी के संपर्क में नीतीश के कई विधायक, सुशील मोदी का दावा
याचिकाकर्ता दीपू सिंह के वकील एडवोकेट संजय ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता द्वारा फॉर्म सी में लंबित आपराधिक मामलों के संबंध में गलत सूचना दी गई है। मीडिया को भी उन्होंने गलत जानकारी दी।
याचिका में कहा गया है कि सितंबर 2022 को शराब के अवैध व्यवसाय के लिए बिहार एक्साइज एक्ट के तहत स्पिरिट का कारोबार करने वाली एजेंसी मेसर्स सिल्वर हेरिटेज के पार्टनर, डायरेक्टर और मैनेजर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। मोहन प्रसाद गुप्ता पिता शंकर प्रसाद इसके एक डायरेक्टर हैं। राजद से चुनाव लड़ रहे मोहन प्रसाद गुप्ता ने यह जानकारी छुपाई है। इसे लेकर वादी ने राजद उम्मीदवार के उम्मीदवारी रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर किया है।
बता दें कि बिहार के दोनों विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होने वाले हैं। गोपालगंज सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता मोहन प्रसाद गुप्ता महागठबंधन से चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार कुसुम देवी से है। इस बीच लालू यादव के साले और पूर्व सांसद साधु यादव की एंट्री ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा देवी को बसपा के टिकट पर मैदान में उतारा है। इधर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पार्टी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है।