भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में दमदार पारी खेलते हुए नाबाद 64 रन बनाए। रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 67 रन जोड़े। इसके बाद सूर्यकुमार यादव के साथ 38 और हार्दिक के साथ कोहली की 14 रन की साझेदारी हुई। हार्दिक के बाद क्रीज पर उतरे दिनेश कार्तिक अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वह 17वें ओवर रन आउट हो गए और इस रन आउट के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली और कार्तिक के बीच गलत कॉल को लेकर बहस होती साफ देखी जा सकती है। 

दरअसल 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने एक्सट्रा कवर की तरफ शॉट खेला, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में चली गई। कोहली को फुल टॉस गेंद पर शॉट मारता देख दिनेश कार्तिक रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन कोहली ने मना कर दिया, जिसके बाद कार्तिक लौटे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और वह रन आउट हो गए। हालांकि रन आउट होने के बाद कार्तिक उठे और कोहली से रन ना लेने को लेकर पूछने लगे इस पर कोहली ने भी इशारों में पूछा कि यहां रन कहां था, इस पर जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा कि सामने देखना चाहिए था। 

दिनेश कार्तिक जारी टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं और इस तरह रन आउट होने से वह काफी निराश दिखे, जिस वजह से वह विराट कोहली से भी रन को लेकर पूछते नजर आए। कार्तिक ने आउट होने से पहले 5 गेंद में 4 रन बनाए। 

IND vs BAN: राहुल की फॉर्म में वापसी, विराट का एडिलेड प्यार और गेंदबाजों की जबर्दस्त कमबैक, भारत की जीत

वहीं मैच की बात करें तो भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ लुईस प्रणाली से बांग्लादेश को पांच रन से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर कदम रख दिया । 

IND vs BAN T20 World Cup: शाकिब अल हसन को क्यों आया विराट कोहली पर गुस्सा, ऐसे सुलझा मामला-

जीत के लिये 185 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने शानदार शुरूआत करके सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिये थे । लिटन दास 27 गेंद में 60 रन बनाकर टीम को जीत की ओर ले जाते दिख रहे थे लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा । 

खेल बहाल होने पर बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन आठवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर राहुल ने डीप मिडविकेट से सटीक थ्रो पर दास को रन आउट कर दिया जो मैच का निर्णायक मोड़ भी साबित हुआ । बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी । 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *