Grey Market Price: अगर आपने भी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Archean Chemical Industries Ltd.) के आईपीओ (IPO) में न‍िवेश कर रखा है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. आर्कियन केमिकल का आईपीओ 9 से 11 नवंबर तक खुला था. इसमें पैसा लगाने वालों की न‍िगाह अब इसके शेयर के अलॉटमेंट पर ट‍िकी हुई है.

आईपीओ पर दांव लगाने वालों के ल‍िए खुशखबरी
उम्‍मीद की जा रही है क‍ि कंपनी के आईपीओ में न‍िवेश करने वाले लोगों को 16 नवंबर 2022 को शेयरों का अलॉटमेंट कर देगी. इस आईपीओ पर दांव लगाने वालों के ल‍िए ग्रे मार्केट पर खुशखबरी है. ग्रे मार्केट में यह शेयर 85 रुपये के प्रीम‍ियम के साथ ट्रेड कर रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है क‍ि Archean Chemical के आईपीओ की धांसू लिस्टिंग हो सकती है.

प्राइस बैंड से 20 प्रत‍िशत की तेजी आने की संभावना
Archean Chemical के आईपीओ का प्राइस बैंड 407 रुपये है. अगर ग्रे मार्केट पर 85 रुपये की तेजी बरकरार रहती है तो यह शेयर (407+85)= 492 रुपये पर ल‍िस्‍ट हो सकता है. इसका सीधा सा मतलब हुआ क‍ि शेयर में आईपीओ के प्राइस बैंड से 20 प्रत‍िशत की तेजी आने की संभावना है. आपको बता दें इस आईपीओ का प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये तक था.

क्या है जीएमपी
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार आर्कियन केमिकल के आईपीओ (Archean Chemical IPO) का जीएमपी 85 रुपये प्रति शेयर है. यह लगातार चढ़ रहा है. एक्सपर्ट को उम्‍मीद है क‍ि इस आईपीओ में न‍िवेश करने वालों को अच्‍छा र‍िटर्न म‍िल सकता है. ग्रे मार्केट Archean Chemical IPO को लेकर बुलिश नजर आ रहा है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *