Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Baby Name: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का घर बेटी ने जन्म लिया है. आलिया भट्ट को रविवार की सुबह रिलायंस फाउंडेशन के अस्पताल में एडमिट कराया गया था. सुबह अस्पताल पहुंचने के बाद से ही ऐसी खबरें थीं कि आलिया जल्द ही बच्चे को जन्म दे सकती हैं. बेटी के जन्म के बाद से कपूर और भट्ट परिवार में जश्न का माहौल है. . रणबीर और आलिया के इस बड़े दिन पर आइए जानते हैं कैसे दोनों की प्यार की कहानी कैसे शुरू हुई. 

11 साल की उम्र से आलिया को था रणबीर पर क्रश

आलिया भट्ट 11 साल की उम्र से रणबीर कपूर को पंसद करती हैं. आलिया जब फिल्म ब्लैक के लिए ऑडिशन देने गई थीं तब उन्होंने रणबीर को पहली बार देखा था और तभी से उन्हें एक्टर पर क्रश था. आलिया भट्ट और रणबीर की कहानी ने असली मोड़ तब लिया जब दोनों एक साथ ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग पर जा रहे थे. 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक प्लेन में साथ बैठे थे. दोनों साथ में अपनी-अपनी बातों में इतना मग्न थे कि उन्हें अहसास ही नहीं हुआ कि उनकी सीट में कुछ खराबी है. वहीं जब अहसास हुआ तो रणबीर उठकर दूसरी जगह बैठ गए, इस बात पर आलिया भट्ट को गुस्सा तो आया लेकिन उनके दिल से ऐसा कुछ निकला कि उसके बाद किस्मत ने दोनों को साथ करने की ठान ली. 

ब्रह्मास्त्र के सेट पर शुरू हुई लवस्टोरी

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र दोनों को करीब ले आई. फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर और आलिया ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ बिताने लगे. वहीं दोनों के प्रेम कहानी ने अपना रंग लिया. फिर क्या था, दोनों के प्यार को जगजाहिर होते समय नहीं लगा. दुनिया के सामने एक-साथ रहने वाले रणबीर और आलिया ने साल 2022 में अपने ही घर में प्राइवेट फंक्शन कर साथ रहने का वादा करते हुए सात फेरे ले लिए. आलिया ने शादी के 2 महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दे दी थी और आज दोनों ने एक नन्हीं परी का वेलकम कर रहे हैं.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *