Actress Died: टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धान्त सूर्यवंशी ( Siddhaanth Surryavanshi) के बाद एक और बुरी खबर है. एक और जानी मानी एक्ट्रेस की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. महज 32 साल की इस एक्ट्रेस का नाम कल्याणी कुरले जाधव (Kalyani Kurale Jadhav) है. एक्ट्रेस के निधन की खबर की पुष्टि कोल्हापुर पुलिस ने की. एक्ट्रेस की निधन की खबर आते ही सिनेमाजगत में सन्नाटा पसर गया है. 3 दिन के अंदर 2 सितारों की मौत की खबर ने फैंस को हिला दिया है और लगातार फैंस सोशल मीडिया पर इन सितारों को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं.

हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट
कोल्हापुर पुलिस के मुताबिक कल्याणी कुरले जाधव (Kalyani Kurale Jadhav) को पहचान मशहूर मराठी टीवी सीरियल ‘तुझ्यात जिव रंगला’ से मिली थी. पुलिस के अनुसार कल्याणी 12 नवंबर की देर शाम अपने घर जा रही थीं तभी उनका खतरनाक एक्सीडेंट हुआ. ये हादसा सांगली कोल्हापुर हाइवे हलोंदी इंटरसेक्शन के पास हुआ. एक्ट्रेस की मोटरबाइक को एक सीमेंट मिक्सर ट्रैक्टर ने टक्कर मारी. इसके बाद एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया.

 

 

पुलिस ने किया केस दर्ज
रिपोर्ट्स की मानें तो सांगली कोल्हापुर हाइवे पर काफी ज्यादा गड्ढे हैं. इन गड्ढों की वजह से पहले भी कई सारे एक्सीडेंट्स हो चुके हैं. वहीं अब एक्ट्रेस की मौत के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम प्रावधान के तहत ट्रैक्टर के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

 

 

आखिरी वीडियो हो रहा वायरल
कल्याणी कुरले जाधव की मौत की खबर ने सभी को हिला दिया है. खास बात है कि कल्याणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. उन्होंने शनिवार को ही सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कल्याणी मस्तीभरे अंदाज में दोस्तों के साथ नजर आईं. अब इस वीडियो को देख एक्ट्रेस के फैंस इमोशनल हो रहे हैं और कल्याणी को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *