Abdu Rozik News: अब्दु रोजिक का नाम इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं यूं तो पहले भी इस छोटे कद के सिंगर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा था लेकिन अब बिग बॉस में आने के बाद से अब्दु घर-घर में सभी के चहेते हो गए है. अब्दु की अब तक कई साइड लोग देख चुके हैं और उनका हर अंदाज लोगों को खूब भाया है. अब्दु सिर्फ हंसा ही नहीं रहे बल्कि शानदार अंदाज में इस खेल को खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल अब्दु घर के कैप्टन भी बन चुके हैं लेकिन आज हम उनके खेल के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि बात कर रहे हैं उनकी एजुकेशन की.

10वीं पास हैं अब्दु रोजिक
अब्दु रोजिक 19 साल के हैं हालांकि कद देखकर कुछ लोग उन्हें उम्र से भी छोटा ही समझ लेते हैं, लेकिन बचपन में किसी कमी के चलते उनका कद नहीं बढ़ पाया और वो हाइट में छोटे ही रह गए. लेकिन हुनर की अब्दु में कोई कमी नहीं है. अब्दु कमाल के सिंगर हैं जो तजाकिस्तान में पहले ही धूम मचा चुके हैं वहीं हिंदी गानों के भी शौकीन अब्दु बॉलीवुड गाने गाकर भी लोगों का दिल बहलाते हैं. लेकिन पढ़ाई की बात करें तो अब्दु महज 10वीं पास ही है. इसके आगे की पढ़ाई उन्होंने नहीं की और वो सिंगिंग में ही अपना करियर बनाने में जुट गए. 

इस हफ्ते घर के कैप्टन बने अब्दु
लगभग 4 हफ्तों तक घर में हर किसी का मनोरंजन करने वाले अब्दु इस हफ्ते घर के कैप्टन भी बने हैं. शिव ने सुम्बुल और स्टेन को नकारते हुए अब्दु को घर संभालने का मौका दिया और लगता है कि अब्दु अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं. वहीं आने वाले एपिसोड में अब्दु अर्चना गौतम से भिड़ते हुए ही नजर आएंगे.  

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 
     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *