
ख़बर सुनें
विस्तार
ठगी और धन शोधन मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन व पूर्व जेल महानिदेशक से धमकी मिलने के आरोपों पर आप ने पलटवार किया है। आप के निशाने पर भाजपा है। पार्टी का आरोप है कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, एलजी और दिल्ली पुलिस के फेल होने के बाद अब आप पर झूठे आरोप लगाने के लिए भाजपा को महाठग सुकेश चंद्रशेखर का सहारा लेना पड़ा है। भाजपा को दिल्ली और गुजरात में चुनाव जीतने का कोई तरीका नजर नहीं आ रहा है। संभावित हार की बौखलाहट से रोज आप पर अलग-अलग बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
आप विधायक आतिशी ने कहा कि यह वही सुकेश चंद्रशेखर है, जिसने कभी कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह के लिए उसे 200 करोड़ रुपये इकट्ठे करने हैं। उनका सवाल है कि उसकी इन बातों को झूठ मानें या सच? अगर सुकेश चंद्रशेखर सत्यवादी है तो 200 करोड़ रुपये कहां गए? गृहमंत्री खुद बताएं कि सुकेश चंद्रशेखर झूठ बोल रहा था या सही। आतिशी के मुताबिक, गुजरात में विधानसभा और दिल्ली में एमसीडी का दिसंबर के पहले हफ्ते में चुनाव है। भाजपा गुजरात और दिल्ली एमसीडी में भी बुरी तरह से चुनाव हार रही है। यह उनकी हार की छटपटाहट है कि वो रोज आप पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
भाजपा का स्टार प्रचारक बना सुकेश चंद्रशेखर
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर भाजपा का स्टार प्रचारक बन गया है। उसका सहारा लेकर भाजपा चुनाव लड़ रही है। जबकि इसी ने कहा था कि एक बड़ी कंपनी के मालिकों से गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ रुपये लिए थे।
सुकेश ने शिवेंद्र मोहन की पत्नी से ठगे 200 करोड़
2021 में सुकेश ने रेलिगेयर के प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह को जेल से बाहर निकालने को लेकर उसकी पत्नी से 200 करोड़ की ठगी की। आर्थिक अपराध शाखा और ईडी मामले की जांच कर रही है। इसमें बालीवुड अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज और नोरा फतेही भी आरोपी हैं।
संदीप गोयल का हुआ तबादला
चार नवंबर को ही संदीप गोयल का महानिदेशक के पद से तबादला कर दिया गया। माना जा रहा है कि सुकेश का पत्र सामने आने के बाद उन्हें पद से हटाया गया है। जिस दिन संदीप गोयल को पद से हटाया गया, उसी दिन सुकेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा।
आरोप-पार्टी में शामिल हुए थे केजरीवाल व जैन
मीडिया को लिख पत्र में सुकेश ने आरोप लगाया है कि उसने एक डिनर पार्टी की थी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सत्येंद्र जैन के साथ शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उसने असोला के एक फार्महाउस में सत्येंद्र जैन व कैलाश गहलोत को पैसे दिए थे।