Bigg Boss 16

Bigg Boss 16
– फोटो : Social media

ख़बर सुनें

टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन में दर्शकों को हर दिन हंगामे और बवाल देखने को मिल रहे हैं। शो को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और अब सभी घरवालों के असली चेहरे लोगों के सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में दर्शकों को एक बार फिर लड़ाई- झगड़े और बवाल देखने को मिले। इतना ही नहीं बीते कई दिनों से बिग बॉस के घर में लगातार रिश्तो में दरार आती नजर आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में बिग बॉस के घर में एक बार फिर दो सदस्यों के रिश्ते में फूट पड़ती दिखाई दी।

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में अभिनेत्री प्रियंका चौधरी और बिग बॉस मराठी के विजेता शिव ठाकुर के बीच जमकर बहस बाजी देखने को मिली। प्रियंका शुरुआत से ही सभी घरवालों के निशाने पर है, क्योंकि सबको ऐसा लगता है कि वह दूसरों के मामले में टांग अड़ाती है। ऐसा ही कुछ शनिवार को भी देखने को मिला, जब एलिमिनेशन को लेकर शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों को कुछ फैसले करने को दिए। इस दौरान फैसले के बाद सभी घरवालों के बीच जमकर बहस बाजी देखने को मिली।

Navya Naveli Nanda: बिना शादी के बच्चे वाले बयान पर आया नव्या नवेली नंदा का रिएक्शन, कहा- मुझे कोई दिक्कत नहीं

बिग बॉस के घर से बाहर होने के लिए इस हफ्ते अर्चना, सुंबुल और सौंदर्या नॉमिनेटेड थीं। ऐसे में सलमान खान ने सभी को यह बताया कि इस हफ्ते लोगों के लिए वोटिंग लाइन बंद रखी गई थी और अब घर से बाहर होने वाले सदस्य के नाम का फैसला खुद घरवालों को करना होगा। इस फैसले के तहत सलमान खान ने एलिमिनेट हुए तीनों सदस्यों को अपनी पसंद के एक-एक कंटेस्टेंट को चुनने को कहा गया। इस पर अर्चना ने प्रियंका, सौंदर्या ने गौतम और सुंबुल ने साजिद खान के नाम का चुनाव किया।

Rubina Dilaik: फिर से चोटिल हुईं रुबीना दिलैक, दर्द से चिल्लाती नजर आईं एक्ट्रेस

सलमान खान ने सभी को बताया कि नॉमिनेटेड सदस्यों द्वारा चुने गए कंटेस्टेंट्स के बजर दबाने के आधार पर यह तय होगा कि इस हफ्ते भर से कौन बेघर होगा। इस टास्क के तहत एक या कोई भी बजर ना बजने पर एक सदस्य घर से बाहर हो जाएगा। लेकिन अगर दो या उससे ज्यादा बजर बजते हैं तो कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं होगा, लेकिन इसके बदले विजेता की इनाम राशि ने 25 लाख रुपये काट लिए जाएंगे। इस पर गौतम और फिर साजिद और अंत में प्रियंका बजर दबाकर नॉमिनेट हुए सदस्य को बचा लेते हैं।

South vs Bollywood: साउथ वर्सेज बॉलीवुड पर रकुल प्रीत सिंह ने की खुलकर बात, कहा- मुझे लगता है कि…

हालांकि, इस टास्क के बाद प्रियंका गौतम और साजिद के फैसले पर सवाल उठाती नजर आईं। इस पर शिव साजिद खान का सपोर्ट करते नजर आए। इस दौरान प्रियंका और शिव के बीच जमकर बहस बाजी देखने को मिली। हालांकि दोनों के बीच में बहस तब और बढ़ गई जब शिव ने अंकित को प्रियंका का पोपट करार दिया। दरअसल, प्रियंका का सपोर्ट करते हुए अंकित भी शिव को बराबरी से जवाब दे रहे थे। इस दौरान अंकित को पोपट कहते हुए शिव बोलते हैं कि किसी और की बात बोलने की जगह अपना स्टैंड लेना सीखो। इस पर प्रियंका आग बबूला हो जाती हैं और फिर घर में जमकर घमासान हुआ।

Bhojpuri: बोल्डनेस में उर्फी जावेद को भी टक्कर देती हैं ये भोजपुरी अभिनेत्रियां, तस्वीरे देख छूट जाएंगे पसीने

विस्तार

टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन में दर्शकों को हर दिन हंगामे और बवाल देखने को मिल रहे हैं। शो को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और अब सभी घरवालों के असली चेहरे लोगों के सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में दर्शकों को एक बार फिर लड़ाई- झगड़े और बवाल देखने को मिले। इतना ही नहीं बीते कई दिनों से बिग बॉस के घर में लगातार रिश्तो में दरार आती नजर आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में बिग बॉस के घर में एक बार फिर दो सदस्यों के रिश्ते में फूट पड़ती दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *