

सड़क किनारे बैठे श्रद्धालु।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं के परेशान होने का वीडियो सामने आने पर एसजीपीसी ने तुंरत पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) से संपर्क साधा है। वाघा बार्डर पर श्रद्धालुओं को मुश्किल पेश आने पर किसी ने इस बाबत वीडियो बना वायरल कर दिया। इसमें श्रद्धालु प्रबंधों को नाकाफी बता रोष जता रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद एसजीपीसी ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत इस बाबत पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों और अधिकारियों से संपर्क कर संगतों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखने की बात कही है।
वीडियो में बताया कि वाघा रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर व चाय की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। यह भी कहा गया कि श्री ननकाना साहिब तक पहुंचने के लिए गाड़ियों का भी प्रबंध नहीं है। मामला ध्यान में आते ही एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने पीएसजीपीसी के पदाधिकारियों के साथ संपर्क साध कर मामले के बारे में पूछा। एसजीपीसी ने कहा कि वह पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अपील करते हैं कि भारत से पाकिस्तान पहुंचे सिख श्रद्धालुओं को ऐसी कोई समस्या नहीं आने दी जाए।
इसके तुरंत बाद ही पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान बिशन सिंह ने एसजीपीसी को एक ऑडियो संदेश भेजा। इसमें वह लंगर और गाड़ियों का उचित प्रबंध करने की बात कहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे वाघा रेलवे स्टेशन पर हैं और कई लोग सोशल मीडिया पर चीजें डाल देते हैं। वाघा सीमा पर परेड शुरू होने पर श्रद्धालुओं का आना कुछ प्रभावित हो जाता है। कुछ श्रद्धालु रह गए थे, जो अब आ चुके हैं। वाघा से सभी चले गए और पहली रेल तो श्री ननकाना साहिब भी पहुंच गई है और बाकी को भी जल्द से जल्द पहुंचा दिया जाएगा।