बॉलीवुड फिल्मों में रोमांस, ट्रैजेडी और ड्रामा न हो ऐसा हो नहीं सकता है। इन फिल्मों में दिखाए जाने वाले कुछ सीन ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए यादों में बस जाते हैं। इसके अलावा ये मूवीज हमें प्राकृतिक सुंदरता का भी एक्सपीरियंस कराती हैं। पहाड़ों से तालाब, नदियां और समुद्र तक इन सभी परिदृश्यों को बॉलीवुड फिल्मों में जगह मिली है। इसके अलावा इन फिल्मों ने हमें ये भी दिखाया है कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में शूट किए गए सिंपल सीन कैसे यादगार बन जाते हैं। तो चलिए ऐसे ही कुछ ट्रेन सीन और उनकी शूटिंग के बारे में आपको बताते हैं-

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
फिल्मों में ट्रेन को सिर्फ ट्रेन की तरह नहीं दिखाया गया। कभी जाती हुई ट्रेन ने बताया कि कोई अपना दूर जा रहा तो कभी बताया कि कैसे दो अजनबी एक ट्रेन के सफर में हमसफर भी बन सकते हैं। फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का वो सीन जब सिमरन के बाऊजी कहते हैं जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी और सिमरन चलती ट्रेन की ओर राज के पास दौड़ने लगती हैं। इस सीन की शूटिंग आपटा रेलवे स्टेशन पर हुई है, जो मुंबई से कुछ घंटे की ही दूरी पर है।
इसे भी पढ़ें- Raveena Tondon: इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर रवीना ने किया खुलासा, कहा- जब सलमान और आमिर लंबे गैप के बाद…
चेन्नई एक्सप्रेस
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में राहुल और मीनम्मा की मुलाकात भी ट्रेन में होती है। जिस सीक्वेंस से दोनों मिलते हैं, उसकी शूटिंग कल्याण जंक्शन में हुई है। उनकी कहानी ट्रेन के सफर से शुरू होती है।
जब वी मेट
फिल्म जब वी मेट का वो सीन जब गीत अपनी ट्रेन दूसरी बार मिस कर देती है। यहीं से उनकी और आदित्य की लव स्टोरी की शुरुआत होती है। ये सीन भले ही कुछ मिनटों का हो, लेकिन ये सीन दर्शकों के दिमाग में हमेशा के लिए बस चुका है। इसकी शूटिंग रतलाम जंक्शन पर हुई थी।
मैं हूं ना
फिल्म मैं हूं ना का वो सीन, जब शाहरुख खान ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरते हैं और स्टीम से घिरे होते हैं, वो सीन दार्जीलिंग के एक स्टेशन पर शूट हुआ था।