भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी खूब सुर्खियां बटोर रही है। सुपर-12 के ग्रुप-2 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से मिले 160 के रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 31 रन तक ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद विराट ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदेां पर 113 रनों की साझेदारी की और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। भारत ने इस मुकाबले को अंतिम गेंद पर चार विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। मैच का पूरा ड्रामा अंतिम दो गेंद में देखने को मिला, लेकिन उसके बाद रविचंद्रन अश्विन की “बहादुरी” ने भारत को बेहतरीन जीत दिला दी। 

कोहली ने भी मैच के बाद अश्विन की ‘बहादुरी’ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ” जब आपको 15-16 का रन रेट चाहिए और फिर दो गेंद पर दो रन आ जाए तो लोग एक्साइटेड हो जाते हैं कि बन गया। लेकिन तभी दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए या स्टंपिंग जो भी आप कहें। फिर मैंने अश्विन को बोला कि कवर्स के ऊपर मारने की कोशिश करना। लेकिन ऐश ने अपने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया। वह काफी बहादुर वाला काम था। वह लाइन से हट गए और वाइड करवा दी। उसके बाद तो ऐसा हो गया कि गैप में गई गेंद तो जीत गए हम।”

विराट कोहली की ‘मास्टर क्लास’ पारी के साथ अश्विन की चतुराई की तारीफ तो बनती है!

अश्विन उस समय क्रीज पर आए जब दिनेश कार्तिक हड़बड़ाहट में आउट होकर पवेलियन लौटे थे। भारत पाकिस्तान मैच में जिस तरह का प्रेशर होता है उसमें ऐसी गलती होना लाजमी है, मगर अश्विन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं दिखा। मोहम्मद नवाज का आखिरी गेंद पर अश्विन ने अगले पैर लेट स्टंप के थोड़ा बाहर रखा था। अश्विन के स्टांस को देखर नवाज को लगा कि वह विकेट से हटकर शॉट लगाएंगे जिस वजह से उन्होंने लेग स्टंपर में गेंद डाली।

मगर अश्विन गेंद डलने से पहले बैकफुट पर चले गए और लेग साइड पर जाती गेंद को देखकर उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया। यहां भारत को अश्विन की इस चतुराई की वजह से एक रन मिला। इसके बाद भारत यह मैच नहीं हार सकता था, ऐसे में पूरा प्रेशर पाकिस्तान पर ही था। अश्विन ने आखिरी गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से शानदार शॉट खेला और टीम को जीत दिलाई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *