Greg Chappell On Virat Kohli: विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को ढेरों मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. अब उनकी इस पारी पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने बड़ा बयान दिया है.  

ग्रेग चैपल ने दिया ये बयान 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने कोहली की पारी को ‘ईश्वर का गीत’ की संज्ञा देते हुए कहा, ‘बल्लेबाजी की कला से समझौता किए बिना जिस तरह से पिछले रविवार को कोहली ने अपने प्रतिद्वंदी को निर्ममता से चारों खाने चित किया वैसे पूर्व में कभी कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था.’

विस्फोटक बैटिंग में माहिर 

ग्रेग चैपल ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘कोहली मेरे समय के सबसे संपूर्ण भारतीय बल्लेबाज हैं. केवल महानतम चैंपियनों के पास अपनी कल्पना को अनंत तक ले जाने का साहस और बुद्धिमत्ता होती है. कोहली के पास वह है. इस मामले में संभवत: केवल टाइगर पटौदी ही उनके करीब नजर आते हैं.’

कोहली की पारी को ‘ईश्वर का गीत’ कहा

ग्रेग चैपल ने कहा, ‘कोहली ने एक ऐसी पारी खेली जो ‘ईश्वर के गीत’ के करीब थी जैसी टी20 क्रिकेट में कभी नहीं खेली गई. पहले कोहली ने पहले उन्हें परेशान किया और फिर पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण को तार-तार कर दिया.’ चैपल ने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की पारी ने टी20 क्रिकेट को भी वैध बना दिया. 

कोई नहीं कर पाया ऐसा 

उन्होंने कहा, ‘यह ऐसी पारी थी जिसमें बल्लेबाजी की कला भी देखने को मिली. मैंने जितनी क्रिकेट देखी है ऐसा कोई नहीं कर पाया.’ भारत के पूर्व कोच ने कहा, ‘यह एक ऐसी पारी भी थी जिसने टी 20 क्रिकेट को वैध बना दिया. कोई भी अब टी 20 क्रिकेट को केवल मनोरंजन का रूप बताकर खारिज नहीं कर सकता है.’

पाकिस्तान के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी 

विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया. कोहली ने अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई. उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों में ही 82 रन बनाए. वह भारत की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनके नाम 71 शतक दर्ज हैं. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *