Swiss rails: स्विट्जरलैंड में चंद घंटे पहले जब करीब 2 किलोमीटर लंबी ट्रेन की तस्वीरें अपलोड हुई तो फौरन दुनियाभर की सुर्खियों में आ गई. दरअसल Rhaetian Railway की इस ट्रेन को दुनिया की सबसे बड़ी पैसैंजर ट्रेन होने का दावा किया जा रहा है, जिसकी पुष्टि कभी भी हो सकती है. 

कैसी है सबसे लंबी ट्रेन?

यूरो न्यूज़ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक स्विस रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक 4550 सीटोंं और 7 ड्राइवरों के साथ स्विट्जरलैंड अब दुनिया की सबसे लंबी यात्री ट्रेन चलाने के लिए तैयार है. स्विट्जरलैंड देश में रेलवे की 175वीं वर्षगांठ के जश्न के मौके पर दुनिया की सबसे लंबी यात्री ट्रेन सेवा का संचालन शुरू करने का प्रयास करेगा. इस ट्रेन में 25 डिब्बों वाली इस ट्रेन के चर्चे पूरे यूरोप में हो रहे हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले इस सफर का आयोजन रेहतियन रेलवे द्वारा किया जा रहा है.

सबसे लंबी यात्री ट्रेन का रूट

करीब दो किलोमीटर लंबी यात्री ट्रेन यूनेस्को की विश्व धरोहर अल्बुला/बर्निना रूट के साथ प्रीडा से आगे बढ़ते हुए अल्वेन्यू और लैंडवासर वायाडक्ट को पार करेगी. अपने अद्भुत अल्पाइन दृश्यों के कारण इस रेलवे रूट को दुनिया के सबसे शानदार रेल मार्गों में से एक माना जाता है. यह रेल रूट कई विचित्र पहाड़ी कस्बों से होकर गुजरता है. इस रेल रूट में कई दर्जनों पुल मौजूद हैं.

रैटियन रेलवे द्वारा वैसे तो इस विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास स्विस रेल की 175 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए है, लेकिन स्विस रेलवे के अधिकारी इस ट्रेन के सफर के जरिए दुनिया को स्विटजरलैंड के खूबसूरत रेलवे रूट की सुंदरता दिखाना चाहते हैं. अधिकारियों ने ये भी कहा, ‘कोरोना महामारी के दौरान इस रूट के संचालन के साथ रेलवे की कमाई पर भी असर पड़ा. हमनें विदेशी मेहमानों और कारोबार का करीब 30 फीसदी हिस्सा खो दिया था इसलिए अब हम इस ट्रेन के जरिए दुनिया में अपना नाम और बिजनेस दोनों बढ़ाना चाहते हैं.’

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *