Shehnaaz Gill Dance With Guru Randhawa: एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज गिल इन दिनों दिवाली पार्टियों में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. रविवार को उन्हें निर्माता कृष्ण कुमार द्वारा होस्ट की गई स्टार-स्टड दिवाली पार्टी में बोल्ड अंदाज में देखा गया. शहनाज (shehnaaz gill) एक बेज हॉट और सेक्सी लहंगे में कढ़ाई के साथ मैचिंग कट-आउट ब्लाउज में सबसे अच्छी लग रही थीं. पार्टी से शहनाज गिल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो सिंगर गुरु रंधावा के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को खुद गुरु रंधावा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

शहनाज का डांस

वीडियो में ग्लैमरस शहनाज को गुरु के साथ डांस करते देखा गया, दोनों एक-दूसरे के मुस्कुराते भी दिखाई दिए और आखिर में गले भी मिले. शहनाज को ‘भारत की पसंदीदा’ सेलेब्स बताते हुए गुरु ने कैप्शन में लिखा, ‘भारत की पसंदीदा शहनाज गिल के साथ, शुभ दीवाली.’ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहनाज गिल के फैंस ने जमकर प्यार बरसाया. एक फैन ने लिखा, ‘हाहा दोनों मेरे पसंदीदा हैं’ जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘हाहा बहुत प्यारा.’

 

 

सिद्धार्थ के साथ था शहनाज का रिश्ता

शहनाज गिल ने बिग बॉस सीजन 13 से देशभर में पॉपुलैरिटी हासिल की. दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. दोनों के फैंस ‘सिडनाज’ कहते थे, हालांक कि उन्होंने कभी ऑफिशियली खुद को कपल नहीं बताया. 2 सितंबर, 2021 को कार्डियक अरेस्ट की वजह से सिद्धार्थ का निधन हो गया, वह 40 वर्ष के थे. सिद्धार्थ की अचानक मौत के बाद शहनाज ने उन्हें एक गाने से ट्रिब्यूट दिया. शहनाज ने बिग बॉस 15वें सीजन के फिनाले के सेट पर भी शिरकत की और अपने करीबी सिद्धार्थ की प्यारी यादों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *