Vladimir Putin Duplicates: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) जारी है. रूस, यूक्रेन के 4 प्रांतों का विलय अपने में कर चुका है, लेकिन यूक्रेन की तरफ से भी लगातार जवाबी कार्रवाई की जा रही है. यूक्रेन ने अपने कई क्षेत्रों को रूस के कब्जे से छुड़ाने का दावा किया है. इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है. यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि पुतिन की जगह उनके हमशक्ल अहम मौकों पर दिखाई दे रहे हैं. पुतिन खुद महत्वपूर्ण बैठकों का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. यूक्रेन का ये दावा हैरान करने वाला है.

पुतिन के डुप्लीकेट ऐसे किए गए तैयार

डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के मेजर जनरल बुडानोव ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं है. अहम मौकों पर रूस में पुतिन के बजाय उनके डुप्लीकेट नजर आ रहे हैं. मेजर जनरल बुडानोव के अनुसार, कुछ लोगों की प्लास्टिक सर्जरी करवाई गई है जिससे वो पुतिन की तरह दिखाई दें. अभी तक पुतिन के तीन हमशक्लों के बारे में जानकारी है. इनकी संख्या और भी हो सकती है.

पुतिन और उनके हमशक्लों में अंतर

यूक्रेन के मेजर जनरल बुडानोव ने बताया कि उन्होंने किस आधार पर ये दावा किया है. बुडानोव ने कहा कि पुतिन के जितने भी हमशक्ल हैं उनकी लंबाई पुतिन के समान नहीं है. पुतिन से थोड़ा अंतर है. उनकी बॉडी की बनावट में भी साफ अंतर पता चलता है. ऐसा कई वीडियो में दिखा है. पुतिन का डुप्लीकेट बनाने के लिए उनकी प्लास्टिक सर्जरी तो कर दी गई, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज पुतिन से मैच नहीं होती है.

हमशक्लों के पीछे रूस की रणनीति

बुडानोव ने दावा किया कि रूस अपने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमशक्लों का इस्तेमाल इसलिए कर रहा है, जिससे पुतिन की हालत के बारे में दुनिया को नहीं पता चले. युद्ध से पुतिन परेशान हैं. उनकी सेहत भी ठीक नही हैं. दुनिया से यही सब छिपाने के लिए पुतिन के डुप्लीकेट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 24 फरवरी 2021 को शुरू हुआ था और तब से यह लगातार चल रहा है. जंग में दोनों तरफ से हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं. यूकेन के कई शहर बर्बाद हो चुके हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *