
‘किंग’ कोहली की नाबाद 82 रन की पारी की बदौलत भारत ने रविवार को पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। एशिया कप 2022 से पहले विराट का बल्ला खामोश था, लेकिन उस टूर्नामेंट के अंतिम मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोकते ही वह अपने फॉर्म में लौट आए। विराट ने फिर पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मुकाबले में धमाकेदार पारी के दम पर भारत को जीत दिला दी। विराट की पारी को देखकर अब हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। कोहली के करीबी माने जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी विराट की तारीफों के पुल बांधे हैं।
शास्त्री ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमने अब तक जितने भी मैच देखे हैं, उन सबमें हारिस रउफ की गेंद पर लगाया गया वो दो सिक्सर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेला गया बेस्ट शॉट है। उन्होंने कहा कि मीडिया और ट्रोल्स ने विराट पर इतना दबाव डाला कि अब उसने सबको चुप करा दिया।
PAK के खिलाफ विराट ने बदल दिया था बल्ला, बताई इसकी खास वजह
शास्त्री ने कहा, ” जब मैं विराट की सबसे बेहतरीन टी20 पारी देख रहा था, तो बिल्कुल भी हैरान नहीं था। मैं इसी का इंतजार कर रहा था। मैं जानता था कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसा होगा। अगर आप ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड देखें तो आपको सबकुछ मालूम हो जाएगा। यहां की पिचें कोहली के अनुकूल हैं। वह इन मैदानों पर खेलना पसंद करते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का भी रिकॉर्ड अच्छा है और इस बार मौका भी अच्छा था।”
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत एक समय 31 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुका था। इसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी की। विराट ने अपनी पारी के दौरान 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए।
पूर्व हेड कोच शास्त्री ने कहा, ”मेरी नजर में यह सबसे बेहतरीन टी20 मैच था। पहली बार में तो मुझे लगा कि कोई टी20 मैच भी किसी टेस्ट की तरह हो सकता है। दबाव, स्किल, उतार-चढ़ाव…यह एक टी20 का टेस्ट मैच था। मुझे विराट से अब कोई उम्मीद नहीं है। उन्हें अपना लाइफ एन्जॉय करने दीजिए। मीडिया, आलोचकों और ट्रोल्स ने उन पर इतना दबाव था कि उन्होंने अब सबको चुप करा दिया।”