Bullish Stock: शेयर बाजार में हजारों की संख्या में शेयर मौजूद है. हालांकि बढ़िया शेयर चुनना काफी बड़ा टास्क है. वहीं शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे भी हैं जिन्होंने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है. इस रिटर्न की बदौलत कई निवेशक करोड़पति तक बन चुके हैं. वहीं निवेशकों को कई गुना रिटर्न देने वाले शेयर को मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) के तौर पर जाना जाता है. आज हम एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है.

ये है शेयर

इस शेयर का नाम है Bharat Electronics Ltd. इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को दमदार तेजी के दम पर मालामाल कर दिया है. वहीं इसने अपने निवेशकों को करोड़पति तक बना दिया है. दरअसल, एक वक्त जा जब इस शेयर की कीमत 1 रुपये से भी कम की थी. हालांकि अब इस शेयर के दाम 100 रुपये के पार हो चुके हैं.

इतना था भाव

एक जनवरी 1999 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL Share Price) के शेयर का क्लोजिंग भाव एनएसई पर 22 पैसे था. वहीं 5 फरवरी 1999 को इसका क्लोजिंग भाव 18 पैसे रहा था. इसके बाद 4 जून 1999 को इस शेयर का क्लोजिंग भाव 20 पैसे भी रहा है. वहीं धीरे-धीरे इस शेयर में तेजी भी देखने को मिली और फरवरी 2000 में शेयर एक रुपये का भाव भी छू चुका था.

इतना हुआ शेयर का दाम

वहीं साल 2005 में पहली बार शेयर का दाम 10 रुपये के पार पहुंचा. हालांकि अब ये शेयर 100 रुपये के पार पहुंच चुका है. इस शेयर का एनएसई पर 52 वीक और ऑल टाइम हाई 114.65 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 61.15 रुपये है. इसके अलावा 28 अक्टूबर 2022 को इस शेयर का क्लोजिंग भाव 105.30 रुपये रहा है.

इतना मिलता रिटर्न

वहीं अगर किसी ने साल 1999 में 20 पैसे में इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो उस निवेशक को 5 लाख शेयर मिलते. वहीं अब अगर 100 रुपये के हिसाब से उन पांच लाख शेयर की कीमत देखी जाए तो वो शेयर अब पांच करोड़ रुपये के हो चुके होते.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *