
Khesari Lal Yadav Stage Show Fees: भोजपुरी सिनेमा पर दो सुपरस्टारों को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिलता रहा है. इसमें एक हैं पावरस्टार पवन सिंह और दूसरे हैं मेगास्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav). दोनों के अभिनय से ज्यादा उनकी आवाज के दीवाने भोजपुरी के दर्शक हैं. आपको बता दें कि इन दोनों कलाकारों में कोई भी किसी से कम नहीं हैं. दोनों की फिल्में और गानों के रिलीज का इंतजार भोजपुरी दर्शकों को बेसब्री से रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी के मेगास्टार खेसारी लाल यादव एक फिल्म या एक स्टेज शो के लिए कितना चार्ज करते हैं. अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे…
दिल्ली की सड़कों पर बेचा लिट्टी चोखा
खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की आवाज की धमक केवल भोजपुरी के दर्शकों के बीच ही नहीं बल्कि दुनिया के हर देश में आपको सुनाई पड़ेगी. खेसारी लाल यादव ने तमाम परेशानियों से लड़ते भिड़ते यह मुकाम हासिल किया है. भोजपुरी कार्यक्रमों के मंच से शुरू हुआ खेसारी लाल का यह सफर सफलता के इस मुकाम तक पहुंचा है. खेसारी लाल यादव ने घर चलाने के लिए दिल्ली की सड़कों पर लिट्टी चोखा तक बेचा है.
सबसे महंगे भोजपुरी एक्टर हैं खेसारी
आज खेसारी लाल यादव को जितनी लोकप्रियता हासिल है उसमें उनकी मेहनत रंग लाई है. वह आज भोजपुरी के सबसे महंगे एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं. खेसारी लाल केवल भोजपुरी फिल्मों के लिए ही मोटी फीस नहीं लेते बल्कि एक स्टेज शो के लिए भी भारी भरकम रकम लेते हैं. बता दें कि इस मल्टीटेलेंटेड एक्टर को फिल्म में लेने के बाद निर्माता-निर्देश इस बात को लेकर निश्चिंत हो जाते हैं कि अब फिल्म के गाने के लिए किसी सिंगर की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में खेसारी लाल फिल्मों के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं. क्योंकि उनका होना ही फिल्म की सफलता की गारंटी भी है. खेसारी लाल यादव एक फिल्म के लिए 40-45 लाख रुपए की फीस लेते हैं जो किसी भी भोजपुरी अभिनेता की फीस के मुकाबले बहुत ज्यादा है.
स्टेज शो के लिए भी वसूलते हैं लाखों
स्टेज शो की बात करें तो खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम को देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. यही वजह है कि उनके स्टेज शो में इतनी भारी भीड़ होती है कि हंगामा हो ही जाता है. ऐसे में खेसारी लाल यादव को कई बार कार्यक्रम बीच में भी रोकना पड़ता है. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव केवल फिल्मों के लिए महंगी फीस नहीं लेते बल्कि स्टेज शो के लिए भी भोजपुरी के सबसे महंगे कलाकार हैं. वह एक स्टेज शो के लिए 15 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर