Vicky Katrina Romance on Diwali 2022: आज के समय में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal Katrina Kaif) बॉलीवुड के सबसे चहीते कपल्स में से एक हैं. कैटरीना और विक्की की पब्लिक अपीयरेंसेज का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और उनके लुक्स से लेकर उनके रोमांस तक, लोग सभी के दीवाने हैं. इस साल विक्की और कैटरीना शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मना रहे हैं और कई बॉलीवुड दिवाली पार्टियों (Bollywood Diwali Party) में उन्हें साथ देखा गया है. ऐसी ही एक पार्टी में अपनी पत्नी का बेहद खूबसूरत लुक देख विक्की उनपर एक बार फिर अपना दिल दे बैठे. पति को देखकर विक्की का जो रिएक्शन था, वो काफी वायरल हो रहा है.. 

Katrina के दिवाली लुक ने थामीं Vicky के दिल की धड़कनें!

कैटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने एक दिवाली लुक की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन फोटोज में कैटरीना ने ब्लिंगी ब्लाउज के साथ सीक्वेंस वाली नेट साड़ी पहनी है जो काले रंग की है. कैटरीना के बाल खुले हैं और कानों में उन्होंने बड़े झुमके पहने हुए हैं. एक हाथ में सिर्फ एक अंगूठी है और दूसरे हाथ में अंगूठी के साथ कंगन भी पहने हुए हैं. खूबसूरत अटाइअर के साथ कैटरीना की अदाएं भी देखने लायक हैं. 

पत्नी को देख कुछ ऐसा था Vicky का रिएक्शन 

दो तस्वीरों को जो कैटरीना ने पोस्ट किया है, उनपर कई लोगों के कमेन्ट्स और लाइक्स आ रहे हैं. 13 लाख से ज्यादा लोग कैटरीना के इस पोस्ट को देख चुके हैं और पोस्ट काफी वायरल भी हो रहा है. आपको बता दें कि कैटरीना के पोस्ट से ज्यादा, उसपर विक्की का जो रिएक्शन है, वो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर विक्की ने लिखा है ‘स्टन्नररररर !!!’ और साथ में तीन हार्ट वाली इमोजी लगाए हैं. 

विक्की के इस रिएक्शन को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं; अकेले इस कमेन्ट को ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *