‘बिग बॉस 16’ का प्रीमियर बीते दिन कलर्स चैनल पर हुआ। सीजन में शामिल होने वाले सभी कंटेस्टेंट का ऐलान कर दिया गया है। कुल 16 कंटेस्टेंट को सलमान खान ने इंट्रोड्यूस कराया। फिल्ममेकर साजिद खान भी शो में हिस्सा ले रहे हैं। साजिद के आने से सोशल मीडिया पर यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एपिसोड के दौरान शहनाज गिल का एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें वो साजिद का सपोर्ट करती दिखीं। शहनाज को इस वजह से बुरी तरह ट्रोल किया गया। शहनाज के बाद अब कश्मीरा ने ट्वीट कर साजिद का सपोर्ट किया है।

मीटू मूवमेंट में साजिद पर लगे आरोप


2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। उसके बाद से अब जाकर साजिद सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं। ऐसे वक्त में जब साजिद निशाने पर हैं कश्मीर शाह ने सपोर्ट में एक मैसेज लिखा। 

ट्वीट में क्या लिखा

करिश्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जस्ट अभी वूट पर बिग बॉस देखा और मैं कहना चाहती हूं कंटेस्टेंट कमाल के हैं। अभी कुछ मेरे फेवरेट हैं। साजिद खान की ईमानदारी ने मेरे दिल को छू लिया और उनकी बहन फराह खान ने उन्हें अच्छी सलाह दी। मैं उन्हें टीवी पर और देखने का इंतजार कर रही हूं।‘

 

ट्रेंड कर रहा Kashmera Shakal Dekh Apni

 

फैन्स ने कश्मीरा को फेक फेमिनिस्ट कहा। ‘बिग बॉस 15’ का उनका एक क्लिप वायरल हो गया है जिसमें वो करण कुंद्रा से कहती हैं कि वो तेजस्वी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव हैं। शो में उन्होंने कहा था, ‘शक्ल देखी है।‘ फैन्स ने कश्मीरा के इसी लाइन को पकड़ लिया और ‘कश्मीरा शक्ल देख अपनी’ ट्रेंड करने लगा

यूजर्स ने किया ट्रोल


एक यूजर ने कहा कि ‘इस तरह के ट्रेंड का एक मतलब है, जो कि आपके दोगलापन को दिखाता है। वह फेमिनिज्म के बारे में कुछ और करती हैं और अब खुलेआम एक ऐसे इंसान को सपोर्ट कर रही हैं जिस पर 9 से ज्यादा महिलाओं ने शोषण का आरोप लगाया है। सच में डबल स्टैंडर्ड है।’ एक ने कहा, ‘ये उस तरह की महिला है जो अपने फायदे के लिए फेमिनिस्ट बन जाती हैं।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘पेमेंट मिल चुकी है। अब सब सीजनल टीचर्स आएंगे और सपोर्ट करेंगे।‘



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *