
Elon Musk’s Viral Tweet: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया है. मस्क जहां अपने कारोबारी गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहते हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी वह बड़ी फैन फॉलोइंग. उनके ट्वीट अक्सर वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक ट्वीट उन्होंने शनिवार को किया जिसे अब तक लाखों लोगों ने लाइक किया है.
इस सब के बीच में टेस्ला के सीईओ ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो वायरल हो गया है लोग जमकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मस्क ने इस ट्वीट में जीवन की महान खुशियों के बारे में बताया है. मस्क ने ट्वीट किया, “ताजा बेक्ड ब्रेड और पेस्ट्री जीवन की कुछ महान खुशियां हैं.” इस ट्वीट को अब तक 4 लाख 35 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जबकि करीब 28 हजार लोगों ने इसे रिट्वीट किया है. इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में कमेंट्स भी किए गए हैं.
Fresh baked bread & pastries are some of the great joys of life
— Elon Musk (@elonmusk) October 29, 2022
बता दें अरबपति कारोबारी मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है. इस सौदे को पूरा करते ही उन्होंने ट्विटर के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों की शीर्ष अधिकारी विजया गड्डे को पद से हटा दिया.
समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, मस्क ने ट्विटर को खरीदने के 44 अरब अमेरिकी डॉलर के करार को बृहस्पतिवार को पूरा किया. सौदा पूरा होने के बाद मस्क (51) ने ट्वीट किया, ‘‘पंछी आजाद हो गया.’’
सीएनएन ने कहा कि इस सौदे के पूरा होने के साथ ही ट्विटर के कारोबार, इसके कर्मचारियों और शेयरधारकों के बीच बनी हुई संशय की स्थिति अब दूर हो गई है. अंदरूनी स्थिति से परिचित लोगों के हवाले से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि मस्क ने ट्विटर का छंटनी अभियान शुरू कर दिया है और इसकी शुरुआत कम से कम चार कार्यकारी अधिकारियों को नौकरी से हटाकर की गई है.
खबर के मुताबिक, ट्विटर के जिन अधिकारियों को हटाया गया है, उनमें अग्रवाल और गड्डे के अलावा मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सीन एजेट शामिल हैं.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)