IIM CAT 2022 admit card 2022: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कॉमन एडमिशन टेस्ट, CAT 2022 के लिए त एडमिट कार्ड जारी  कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CAT 2022 admit card direct link

बता दें, एडमिट कार्ड भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और कुछ अन्य बिजनेस स्कूलों में मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए आयोजित किए जाते हैं।

CAT 2022 का आयोजन 27 नवंबर को होगा। कैट के पेपर में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल थिंकिंग से सवाल होंगे।

ये हैं जरूरी तारीखें

CAT 2022 पंजीकरण प्रारंभ तिथि: 3 अगस्त, 2022

CAT 2022 पंजीकरण निष्कर्ष तिथि: 14 सितंबर, 2022

CAT 2022 एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख: 27 अक्टूबर, 2022

CAT2022 परीक्षा तिथि: 27 नवंबर, 2022

IIM CAT 2022 admit card: ऐसे करना है डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2-  होम पेज पर जाकर ‘Login’ पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3-  ‘admit card’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 5- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।

स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें।

स्टेप 7-  आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

जानें- एडमिशन प्रोसेस के बारे में

CAT परिणाम जारी होने के बाद, IIM और अन्य बी-स्कूलों में दाखिले के लिए, दो चरणों की प्रक्रिया होगी – (1) एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट (analytical writing test (AWT), पर्सनल इंटरव्यू (PI)


सबसे पहले प्रीलिमनरी स्क्रीनिंग होगी। उसमें, उम्मीदवार जिसने सभी तीन वर्गों यानी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और’ वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) में सेक्शनल और ओवरऑल पर्सेंटाइल में कटऑफ को क्लियर किया हो। उन्हें ओवरऑल पर्सेंटाइल में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

कॉमन एमिशन टेस्ट (CAT) की परीक्षा का आयोजन बिजनेस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। प्रवेश लेने वाले टॉप आईआईएम हैं- आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम कोझीकोड, आईआईएम लखनऊ।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *