
बीते दिनों हुई दशहरा और दिवाली की फेस्टिव सेल में अगर आप डिस्काउंट के साथ वनप्लस का फोन खरीदने से चूक गए हैं, तो आपके पास एक और मौका है। अमेजन इंडिया पर कंपनी का पॉप्युलर स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro 5G धमाकेदार ऑफर में खरीदा जा सकता है। 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP अमेजन पर 71,999 रुपये है। डील के तहत इसकी कीमत 7 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 66,999 रुपये हो गई है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 6 हजार रुपये की और छूट मिलेगी। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 11 हजार रुपये का हो जाता है। खास बात है कि एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 23,700 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं।
वनप्लस 10 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
यह फोन 3216×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ साथ 6.7 इंच के QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट लगा है।
बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
Twitter की बड़ी तैयारी, वेरिफिकेशन बैज के लिए हर महीने देने होंगे 20 डॉलर
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट की फास्ट को सपोर्ट करती है। यह 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग फीचर से भी लैस है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एनएफसी सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।
(Photo: Superplanshet)