Aadhaar Card Download: देश में नागरिकों की पहचान के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी दस्तावेजों में शामिल है. देश में कहीं भी नागरिक अपनी पहचान के सत्यापन के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. भारत सरकार की ओर से देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है. वहीं अब आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है.

ई-केवाईसी लेनदेन

दरअसल, देश में सितंबर में आधार के माध्यम से 25.25 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन हुए है. यह संख्या अगस्त की तुलना में 7.7 प्रतिशत अधिक है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. एक ई-केवाईसी लेनदेन केवल आधार धारक की स्पष्ट सहमति से पूरा किया जाता है, जो कागजी कार्रवाई और केवाईसी के लिए व्यक्तिगत सत्यापन की आवश्यकता को समाप्त करता है.

अगस्त की तुलना में ज्यादा

बयान में कहा गया, ‘‘सितंबर में 25.25 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन आधार के माध्यम से किए गए, जो अगस्त की तुलना में लगभग 7.7 प्रतिशत ज्यादा है.’’ इसी के साथ आधार के माध्यम से अब तक ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या सितंबर, 2022 के अंत तक बढ़कर 1,297.93 करोड़ हो गई है.

बैंकिंग लेनदेन 

इसी तरह, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) वित्तीय समावेश में सहायक रही है. बयान के अनुसार, ‘‘कुल मिलाकर सितंबर, 2022 के अंत तक एईपीएस और सूक्ष्म एटीएम नेटवर्क के माध्यम से अंतिम छोर तक 1,549.84 करोड़ बैंकिंग लेनदेन संभव किये गए हैं. केवल सितंबर में पूरे भारत में 21.03 करोड़ एईपीएस लेनदेन किए गए.’’ सितंबर में आधार के जरिये 175.41 करोड़ सत्यापित लेनदेन किए गए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *