पांचों के शवों का रविवार को डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. विनीत सोनकर, डॉ. नवनीत चौधरी के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार चोटें लगने के कारण अधिक खून बहने से सबकी मौत हुई है।
24x7 News Ka Adda
रात करीब तीन बजे पिकअप का पहिया बदलने के बाद सभी लोग विंध्याचल मंदिर जाने के लिए पिकअप में बैठे… हमने मां का जयकारा लगाया और आगे बढ़ने वाले ही थे कि एक जोरदार धक्का लगा और मेरी आंखें बंद हो गईं। जब आंखें खुली तो खुद को सड़क पर पाया। आसपास परिवार के लोगों की खून से लथपथ लाशें बिखरी थीं। घायल दर्द से कराह रहे थे। आंखों के सामने ही ट्रक चालक वहां से भाग रहा था, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया.. हादसे की व्यथा हैलट में भर्ती आकाश ने बताई। आकाश कशक का भाई है। बहन को खोने के बाद वह टूट गया है।
उस्मानपुर में मचा कोहराम
सुनील व उनकी बड़ी बहन गुड़िया, साली कशक और मां तारा की मौत की खबर सुनकर उस्मानपुर कॉलोनी में कोहराम मच गया। अपनों का शव देख सुनील का साला आकाश बोला मेरी बड़ी बहन रेनू का तो सब कुछ खत्म हो गया। हादसे में न तो उसका पति बचा न सास और न ही बहन। उसके तीन छोटे बच्चों का क्या होगा।
खड़े पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर, पांच की मौत, 10 घायल
कानपुर के चकेरी में अहिरवां फ्लाईओवर पर शनिवार देर रात तीन बजे एक खड़े पिकअप में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार पांच लोगों की मौत हो गई। दस लोग घायल हो गए। चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हैलट में भर्ती कराया।